अमदरा के तुषारगवां के जंगल में संजय आदिवासी लकड़ी काटने गया था । लकड़ी काटने के दौरान पैर फिसलने से नीचे जमीन पर गिरा गया और बेहोश गया । संजय को उठाकर पहले गांव फिर मैहर अस्पताल में भर्ती कराया गया । मैहर में हालत नाजुक होने से शनिवार की रात 11 बजे सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल चौकी पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है ।