सिरकोनी क्षेत्र के बिशुनपुर मझवारा गांव निवासी फूलचंद चौबे तथा इंद्राज यादव ने मंगलवार की सुबह करीब साढे 11 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। फूलचंद्र और इंद्राज ने समतलीकरण और मेडबदी के नाम पर प्रधान सचिव तथा जेई पर मनरेगा से 42 लाख का फर्जी भुगतान करने का आरोप लगाकर जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।