देवरिया के SS माल मामला,धर्म परिवर्तन और छेड़खानी के मामले में मॉल में कार्यरत युवती ने न्यायालय में दर्ज कराया बयान।पीड़ित ने गुरुवार को सुरक्षा के साथ न्यायालय में पेश किया गया।मजिस्ट्रेट के समक्ष सीआरपीसी की धारा164 के तहत उसका बयान दर्ज किया गया।पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने माल के मालिक उस्मान उसकी पत्नी तरन्नुम खातून और गौहरअली पर मुकदमा दर्ज किया है।