गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में अवैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही जारी है। 12 जुलाई को राघौगढ़ के धरनावदा थाना पुलिस ने मुरादपुर गांव में छापामारा। पारदीओ के डेराे पर अवैध शराब बनाने प्लास्टिक के ड्रम और टंकियो में रखा 3000 लीटर लहन नष्ट कर शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए। इस दौरान शराब माफिया मौके से भगाने निकले। जिनकी पहचान के प्रयास ओर कार्यवाही जारी है।