सीहोर: श्यामपुर,अहमदपुर और दोराहा में पुलिस ने किया रात्रि कांबिंग गस्त। अपराधियों के घर दी गई दबिश। एसपी कार्यालय प्रेस नोट जारी कर शुक्रवार की दोपहर को बताया कि स्पीक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देश में जिले की श्यामपुर, अहमदपुर, दोराहा पुलिस ने रात्रि कांबिंग गस्त चलाया। अपराधियों के घर दबिश दी गई, एसडीओपी ने कंबिग गस्त को लेकर निरीक्षण किया।