जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर सार्वजनिक जगहों पर तेज आवाज मे डीजे, लाउड स्पीकर, टेपरिकार्डर आदि बजाने पर पाबंदी है, उसी निर्देश की पालना मे गुरुवार शाम 7 बजे मिली जानकारी अनुसार कसारवाडी थाना पुलिस ने डूंगरा छोटा गाँव मे तेज आवाज मे अस्पताल के सामने डीजे बजाते हुवे पाये जाने पर दिनेश नामक युवक पर ध्वनि नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज