एसएसपी बरेली के निर्देशन पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत इज्जत नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर विवेक पुत्र गजराज रावत निवासी गोहना खुर्द थाना इटोजा जनपद लखनऊ रामकिशोर पुत्र प्रभु दयाल निवासी श्रीनगर कसाई बार मोहिमुल्लापुर थाना मडियाव जनपद लखनऊ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।