बरहट प्रखंड के विजय सागर मुसहरी के पास तालाब में पैर पिसलने से शुक्रवार को 28 वर्षीय रवि रावत की डूबने से मौत हो गई। रवि नागदेवा मुसहरी निवासी बिल्लू रावत के पुत्र थे। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने शव को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। उक्त जानकारी 11 बजे दी गई। वहीं बरहट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।