गुरूवार 11 सितम्बर को बसेड़ी उपखण्ड के राजस्व गाँव बागथर से एक हादसे की खबर सामने आई। गाँव बागथर में रहने वाले प्रताप पुत्र भावसिंह (जाति गुर्जर) के मकान की दीवार ढह गई। मिली जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के चलते मकान के चारों ओर पानी भर गया था। पानी के दबाव के कारण मकान की दीवार (35×11 फीट) अचानक भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवारजन और आसपा