इखोना गांव के बीचों बीच से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से जान-माल का खतरा बना हुआ है। इसलिए इस लाइन की जगह 11 केवी केबल लगाई जाए। और इखौना से छिछोरा मार्ग पर रह रहे 27 परिवारों के लिए विद्युत आपूर्ति की की जाए। और छिछोरा मार्ग पर विधुत पोल, ट्रांसफ़ार्मर लगवाया जाए। जानकारी मंगलवार शाम 5 बजे मिली।