फतेहपुर के एक निजी स्कूल की बस शुक्रवार दोपहर बाद करीब दो बजे पंचायत ठेहड़ के समीप बह नामक स्थान पर खेतोँ में पलट गईं. यह तो भगवान का शुक्र रहा कि बस धीरे के गिरी अन्यथा बड़ा नुक्सान हो सकता था. इसी बिषय पर स्कूल प्रिंसिपल राज कुमार के साथ फोन पर बात की तो उन्होने कहा रास्ता तंग होने व रास्ते किनारे झाड़ियां होने की बजह से हादसा हुआ.