भोरे थाना क्षेत्र के बसदेवा गांव में एक महिला और उसके दो बच्चों पर गांव के ही कुछ लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। मामले को लेकर शांति देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया है की गांव के ही इंदल गोंड समेत अन्य लोगों ने उनकी बेटी निशा कुमारी और पुत्र विशाल कुमार को रास्ते ने घेरकर खेत में जबरन खींचकर डंडा और चाकू से हमला कर दिया।