कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। कलेक्टर ने श्रम विभाग को पलायन रोकने विशेष अभियान चलाने और ग्राम पंचायतों में पलायन पंजी नियमित रूप से संधारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंजी में श्रमिक का नाम, संपर्क, गंतव्य और नियोक्ता की जानकारी दर्ज हो, ताकि जरूरत पड़ने पर त्वरित मदद मिल सके।