17 जून मंगलवार देर रात 10:30 पर मोहखेड़ थाना अंतर्गत उमरानाल चौकी बायपास पर तेज रफ्तार डंपर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उमरानाल चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि बाइक सवार सीधे डंपर के नीचे आ गए। घायलों की पहचान आकाश पिता देवराव भलावी (30) निवासी बण्डाबोह और घड़ू भलावी (80)