कुशीनगर जिला एवं सत्र न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत आज शनिवार को कई परिवारों के लिए खुशियों का मौका लेकर आई। परिवार न्यायालय में लंबे समय से अलग रह रहे 15 दंपत्ति एक-दूसरे से गिले-शिकवे भुलाकर फिर से एकजुट हो गए। जिला जज सुशील कुमार शशि और अन्य न्यायाधीशों की मौजूदगी में इन दंपत्तियों ने एक-दूसरे को माल्यार्पण कर साथ जीने-मरने का संकल्प लिया।