वारिसलीगंज पुलिस ने एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग की पहचान टाटी मीर बीघा गांव निवासी कारू तांती का पुत्र पवन कुमार के रूप में की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले में पवन कुमार के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज था। 5 महीने से वह फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।