सोनभद्र के बीजपुर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है। गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि लगभग 2 बजे एक गर्भवती महिला के परिजनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका मिला। प्रसव पीड़ा से तड़प रही मंजू देवी को उनके परिजन पीएचसी लेकर पहुंचे थे। घंटों इंतजार और कई बार फोन करने के बाद भी न तो डॉक्टर आए और न ही कोई स्वास्थ्यकर्मी।