दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड में मृत ब्यक्ति भी मनरेगा के कार्यों में मजदूरी कर रहे हैं, यह सुनने में अजीबोगरीब है परंतु मास्टर रोल के मुताबिक पूरी तरह सत्य है| प्रखंड के शिवतला पंचायत में मृत ब्यक्ति भी मनरेगा में मजदूरी कर रहे हैं| इस पंचायत के शिवतला मौजा में इग्नायुश सोरेन की जमीन पर बिरसा कूप निर्माण कार्य पंचायत द्वारा स्वीकृत किया गया, जिसका वर्क...