हाईकोर्ट के निर्देश पर शनिवार 6 सितम्बर को दोपहर करीब 2 बजे धोबहां ग्रामसभा की मुस्लिम बस्ती में प्रशासन ने तालाब की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया। जिसका एक वीडीओ आज रविवार 7 सितंबर को सुबह लगभग 9 बजे सामने आया है। जहां आराजी नंबर 857 की एक बिस्वा भूमि पर युसूफ, जावेद और आबिद ने अवैध रूप से शौचालय, टीनशेड और मड़हा बना रखा था।नायब तहसीलदार सैदाबाद राजेश कुमार..