कस्बे में बुधवार शाम लिंक रोड़ पर स्तिथ पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास वाली गली में, बाईक पर सवार होकर दो बदमाशों ने डॉक्टर को दिखाने जा रही। मन्दिर के पीछे वार्ड 3 में रहने वाली रुपा पत्नी स्वर्गीय रमेश सोनी उम्र करीब 58 साल को जमीन पर गिराकर गले मे पहनी सोने की चेन ओर कान में पहनी कनोती छीन कर ले गए।