अयोध्या के बीकापुर क्षेत्र में रात्रि में 1 दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, गुरुवार शुक्रवार की मध्य रात्रि 1 बजे के आसपास दशरथपुर के पास एक बलेनो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, रात्रि में SI राजेश कुमार और कांस्टेबल कुलदीप यादव को PRV 7138 के प्रभारी कांस्टेबल अखिलेश यादव ने सूचना दी, पुलिस ने सभी को अस्पताल ले गए, जहां 2 को मृत घोषित कर 1 को रेफर किया है।