कूठला थाना अंतर्गत पारधियों के डेरे में आज शनिवार दोपहर 1:40 मिनट पर कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्र के द्वारा दबिश दी गई। हाइवे में हो रही लूट की वारदात के फरार आरोपियों के संबंध पुलिस ने यह छापा मारा अपराधी तो डेरे में नहीं मिले लेकिन बड़ी मात्रा में महुआ लाहन पारधियों के डेरे से बरामद हुआ जिसे मौके से जप्त कर तत्काल विनष्टीकरण किया गया।