स्क्रीन पर दिख रही यह वीडियो शनिवार दोपहर 2 बजे के आसपास सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।जिसमे भावाघाटी के अंदर एक पुल के चोरी को लेकर किसी व्यक्ति का ऑडियो भी इस वीडियो में सुना जा सकता है।और भारतीय जनता पार्टी किन्नौर के विभिन्न सोशल प्लेटफार्म पर भी इस वीडियो को केबिनेट मंत्री JS नेगी व यंग ब्रिगेड अध्यक्ष प्रशांत नेगी का फोटो भी एडिट किया गया है।