महेशपुर प्रखंड अंतर्गत तेलियापोखर के झामुमो के सक्रिय कार्यकर्ता अन्द्रियास टुडू उर्फ छोटो के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. अन्द्रियास टुडू अपने समर्पण और संघर्षशील स्वभाव के कारण पार्टी एवं समाज में एक ईमानदार कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन से झामुमो परिवार को अपूरणीय क्षति पहुँची है.