कोंडागांव एसपी वाय अक्षय कुमार के निर्देश पर रविवार को 1 बजे फरसगांव थाना पुलिस और साइबर पुलिस ने फरसगांव ने स्थित बस्तर राजमिस्त्री मजदूर कल्याण संघ के भवन में चलित थाना में माध्यम से संघ के उपस्थित राज मिस्रियों व मजदूरों को नए कानून के बारे में,ऑनलाइन साइबर ठगी,एटीएम ठगी,महिला अपराध,बाल अपराध,यातायात नियम,नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे से दूर रहने कहा गया।