शहर के बारापत्थर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर एक पर्यटक वाहन पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई। मदद को राहगीर व स्थानीय लोग पहुंचे तो शराब के नश में धुत चालक हंगामा करने लगा। जिसके बावजूद लोगों ने वाहन सीधा कर उसे कालाढूंगी की ओर भेज दिया।गुरुवार करीब 9 बजे कोतवाली हेम चंद्र पंत ने जानकारी दी