बुंदेलखंड का मिनी वृंदावन कहा जाने वाला जुगल किशोर मंदिर होली के रंग बिखेरने को तैयार हो गया है. होलिका दहन से लेकर रंग पंचमी तक भगवान श्री जुगल किशोर सफेद पोशाक पहनेंगे. इसके साथ ही भाई दूज पर भगवान को बताशे की माला पहनाई जाएगी सखी भेष में भगवान का श्रृंगार होगा भगवान श्री जुगल किशोर सखी वेश मैं दर्शन देंगे।