बदनावर -सर्वपितृ अमावस्या पर पशु पक्षियों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गई 5 क्विंटल आटे से तैयार खाद्य सामग्री पशुओं के लिए उपलब्ध कराई तैयार रोटियां श्री लक्ष्मी गौशाला में गायों को खिलाई गई आटा ,घी एवं गुड अन्य खाद्य सामग्री से तैयार किया गया चूरमा ,खोपरा गोले में खाद्य सामग्री भरकर जमीन में गाड़ा गया।