हिंडौन बाजना क्षेत्र में घूम रहे जानवर किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं।समस्या से परेशान किसानों ने बुधवार दोपहर 3:00 बजे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।ग्रामीण धारा सिंह, लक्ष्मण और भरत सिंह ने बताया कि गांव के कुछ परिवारों के पालतू सुअर पूरे दिन खुले में घूमते रहते हैं जिससे फसलों को नुकसान हो रहा हैं।कई बार पशु पालकों को से समझाइस की जा चुकी है।