सड़क पर मक्का सुखाने की लापरवाही एक परिवार पर कहर बनकर टूटी। बुधवार की रात लगभग 9 बजे एक परिवार – मां, पिता और बेटा – बाइक से अपने गांव बड़ेकनेरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे बड़ेबेंदरी के पास पहुंचे, सामने से एक पिकअप वाहन आ गया। वहीं, ग्रामीणों द्वारा सड़क पर मक्का सुखाने के कारण रास्ता काफी संकरा हो गया था। साइड न मिलने की वजह से दोनों वाहनों में...