विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सभापति उ0प्र0 मत्स्य विभाग वीरू साहनी ने कहा कि जनपद में आज पहला आगमन था आज समीक्षा बैठक ली है।मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश में जो भी केंद्र और राज्य सरकार की योजनाए है लोगो तक पहुँचे प्रचार प्रसार हो और अगर मछुवा समाज मे कोई दिक्कत उसके समाधान के लिए आज अधिकारियों के साथ समीक्ष बैठक ली है।