धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में शनिवार दोपहर अज्ञात बदमाशों ने एक किराना व्यापारी पर फायरिंग कर दी। व्यापारी ने पास की दुकान में घुस कर अपनी जान बचाई, हालांकि गनीमत रही कि गोली दुकान के शटर में लगी जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद अज्ञात बदमाश बाइक द्वारा मौके से फरार हो गए, जिसके बाद लोगों की मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी।