8अक्टूबर2025समय8बजे दबंग होटल संचालक ने एनजीओ चलाने वाली युवती पर किया क्रूर हमला।भदोखर थाना क्षेत्र अंतर्गत मनहेरू गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। बेजुबान जानवरों के लिए समर्पित एक एनजीओ चलाने वाली युवती पर स्थानीय दबंग होटल संचालक ने बेरहमी से हमला कर दिया। इस हिंसक घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।