श्री कुशवाह क्षत्रिय समाज (हल्दिया) पंच जिला खंडवा के आराध्य भगवान लव–कुश के जन्मोत्सव पर रविवार को खंडवा शहर गवाह बना एक भव्य आयोजन का। इस अवसर पर मंच पर कई गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें महापौर अमृता अमर यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेड़े जानकारी दोपहर 1 बजे के लगभग की है।