सीतामढ़ी के बथनाहा में दिलीप सिंह और उसके दोस्त की डेड बॉडी मिली थी इस हत्या के मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा दिया है एसपी अमित रंजन ने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि। दामाद के अधिक शराब पीने से तंग ससुर ने दो सुपारी किलर को ठीक किया और फिर दामाद की हत्या कर दी चुकी दामाद जमीन बेचकर शराब पी रहा था।