हाजीपुर के कौनहारा घाट रामचौरा और तेरसिया में पशुपालकों के बीच जागरूकता अभियान चलाई गई लम्पी बीमारी से बचने के लिए जानवरों को टिका लगाया गया तो पशुपालकों के बीच दवाई का भी वितरण किया गया लम्पी से पशुओं को बचाने के लिए लोगों को आवश्यक जानकारी भी दी गई है।