प्रखंड के विभिन्न राजस्व ग्राम में भूधारियों के बीच प्रपत्र का वितरण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अंचल अधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि गुरुवार को विष्णुपुर रजाकपुर समसा नावकोठी सहित महेश्वारा पहसारा पहसारा पूर्वी डफरपुर हसनपुर बागर आदि पंचायत में प्रपत्र वितरण हेतु शिविर का आयोजन किया गया है।