बुधवार को सुबह 7:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक ब्यावर शहर की छावनी फाटक बाहर स्थित सज्जन कालोनी में एक 14 वर्षीय किशोर घर के बाहर स्थित विद्युत पोल में प्रवाहित करंट की चपेट में आकर अकाल मौत का शिकार हो गया। किशोर की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर राजकीय AKH की मोर्चरी में रखवाया।