रुड़की कोतवाली क्षेत्र में हरिद्वार रोड पर शराब के नशे में सड़क पर हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के मानेसर निवासी तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह तीनों हुड़दंग मचाकर शांति व्यवस्था को भंग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को समझने का प्रयास किया था। लेकिन वह नहीं माने। पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति व्यवस्था भंग करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।