गांव कांवला मे स्थानीय लोगो ने शराब के ठेके को बंद करवाने के लिए किया प्रदर्शन जड़ा ताला स्थानीय लोगो का कहना है कि जब से शराब का ठेका खुला है उनकी लड़कियों और महिलाओं का निकलना दूभर हो गया है शराबी पीकर आसपास की गलियों मे गिरे रहते है और हल्ला गुल्ला करते है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी बातचीत सुनी और उन्हे आश्वासन दिया कि जो भी उचित कार्रवाई होगी की जाएगी