थाना माखी क्षेत्र के गजाखेड़ा गांव निवासी युवक नें तालाब से मछली पकड़ने को मना किया तो बीते 17 अगस्त को दबंगों नें लुधौसी मोड़ पर गाडा लगाकर युवक नीशू कश्यप से मारपीट कर दी,वहीं पीड़ित युवक का आरोप नीम के पेड़ में बांध दिया और कमर पर अवैध तमंचा और बैग में दो जिंदा कारतूस और गांजा रख दिया वही उन्नाव एसपी को आज शनिवार को दोपहर 2:00 बजे पीड़ित युवक ने शिकायत की