बिछीवाड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर सोमवार को ग्रामीणों सांसद राजकुमार रोत और चेंबर ऑफ कॉमर्स के महा मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें ट्रेन नंबर 12981 जयपुर- असारवा, ट्रेन नंबर 12982 असारवा- जयपुर, ट्रेन नंबर 19821 कोटा-असारवा और ट्रेन नंबर 19822 असारवा कोटा ट्रेन की ठहराव की मांग की।