टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग आज दसवें दिन भी यातायात के लिए नहीं खुल पाया स्वाला डेंजर जोन में अभी भी मलबा हटाने का कार्य गतिमान है । एनएच खंड लोहाघाट के अधिकारियों का कहना है कि देर शाम तक एनएच के खुलने की उम्मीद है रात में जेसीबी मशीन को आर पार हुई थी लेकिन रात में और मालबा आ गया।