कैरो प्रखंड के पंचागाई गांव में सोमवार शाम करीब 6 बजे हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है। इलाके के लोग लगातार हाथियों के आतंक से डरे हुए हैं। चाल्हो और महूवरी गांव में हाथियों ने खेतों में खड़ी फसलों को रौंदकर नष्ट कर दिया, जिससे किसानों की सालभर की मेहनत और आमदनी बर्बाद हो गई है। कई घरों को भी नुकसान हुआ है।