सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर में एचआरपी जांच के लिए आईं प्रसूताओं को पर्ची बनवाने में घंटों इंतजार करना पड़ा। बड़ी संख्या में गर्भवती महिलाएं पंजीकरण काउंटर पर लाइन में खड़ी रहीं, जिससे अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने लगी। महिलाओं की समस्या देख अपराह्न करीब 2 बजे सीएचसी अधीक्षक से शिकायत करने के बाद अधीक्षक ने वैकल्पिक व्यवस्था की।