बिहटा थाना क्षेत्र के मोदही बांध के पास सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 49 पुरिया स्मेक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की पहचान अमर उर्फ़ सिपाही के रूप में की जा रही है। मामला गुरुवार किसान 6:05 के करीब की है। मामले में पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।