गुमला जिला अंतर्गत लक्ष्मण नगर निवासी टंगरा स्कूल के 7वी क्लास का एक छात्र रोहित एक्का का साइकिल का स्टैंड गुमला जिला में बीडीओ तेजी से वायरल हो रहा है।इस दौरान रोहित ने बताया की काफी मशक्कत के बाद चार वर्षो के अथक प्रयास के बाद कामयाबी हासिल हुई है।वह लगातार करीब 1 घंटे तक साइकिल चला सकता है बस उसे एक अच्छे ट्रेनर की और आवश्यकता है।जिससे ओर बेहतर कर सके।