माधौगढ़ तहसील क्षेत्र के माधौगढ़ नगर उत्तरीय मालवीय नगर में मंगलवार की रात्रि से गुरुवार की रात्रि तक तीन लोगों की भैसे यानी जानवर चोरी हो गए है,जिसको लेकर तीनों लोगों ने मिलकर दिन गुरुवार समय लगभग 5 बजे पुलिस से शिकायत की है, मिली जानकारी के अनुसार पहले मंगलवार को रात्रि में दो भैसे नगर से चोरी हुई फिर गुरुवार की रात्रि में चोरी हुई है,पुलिस जांच में जुटी।