बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिजन बस्ती में फ्लड के नालों की की गई सफाई बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर वार्ड के निगम पार्षद गुड्डी रविंद्र चौधरी के द्वारा हरिजन बस्ती के फ्लड के नालों की सफाई सुपर शेखर मशीन के द्वारा की गई है इस दौरान निगम पार्षद ने बताया कि बारिश के दौरान फ्लड के नाले पूरी तरह चौक हो गई थी जिसे आप सुपर से कर मशीन के द्वारा सफाई कराया गय.