सोलन में एक फैक्ट्री से हुई चोरी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कबाड़ी जमना कुमार निवासी जिला अम्बाला हरियाणा को कंडाघाट से गिरफ्तार किया है। जमना कुमार पर आरोप है कि उसने चोरी किए गए सामान को अपनी कबाड़ी दुकान में बेचा था। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो पुलिस हिरासत रिमांड पर हैं।